Tuesday, February 24, 2015

Jeevanratna

Jeevanratna.com is an online portal for astrological services providing the widest range of astrological and divination services in India. All products and services offered by Jeevanratna.com reflect the philosophy that the purpose of Jeevanratna Astrology; to stimulate the personal growth of individuals and create inter-personal harmony. Our services include online consultations and counseling built around Astrology, Vedic Astrology, Indian Astrology, Vastu, Feng Shui, .Astro Gemesstone product, etc. backed by an internationally renowned panel of astrologers from across the world

 ज्‍योतिष विषय वेदों जितना ही प्राचीन है। प्राचीन काल में ग्रह, नक्षत्र और अन्‍य खगोलीय पिण्‍डों का अध्‍ययन करने के विषय को ही ज्‍योतिष कहा गया था। इसके गणित भाग के बारे में तो बहुत स्‍पष्‍टता से कहा जा सकता है कि इसके बारे में वेदों में स्‍पष्‍ट गणनाएं दी हुई हैं। फलित भाग के बारे में बहुत बाद में जानकारी मिलती है। भारतीय आचार्यों द्वारा रचित ज्योतिष की पाण्डुलिपियों की संख्या एक लाख से भी अधिक है। 'ज्योतिष' से निम्नलिखित का बोध हो सकता है- वेदांग ज्योतिष सिद्धान्त ज्योतिष या 'गणित ज्योतिष' (Theoretical astronomy) फलित ज्योतिष (Astrology) अंक ज्योतिष (numerology) खगोल शास्त्र (Astronomy)

No comments:

Post a Comment